PARENTS TEACHERS MEET
(2nd Saturday of each academic month)
अभिभावकों से अनुरोध है कि वे नियमित रूप से अभिभावक-अध्यापकबैठक(PTM) में भाग लें| इसके निम्न लाभ होंगे:
- 01`बच्चों के ग्रेड्स, अंकों तथा उपस्थिति में उत्साहजनक सुधार होता है|
- 02बच्चे अपना गृह-कार्य उत्साह के साथ पूरा करके विद्यालय में लाते हैं|
- 03बच्चे का आत्मविश्वास, आत्मसंयम तथा विद्यालय में रूचि बढ़ती है|
- 04अभिभावक बच्चे की प्रगति जानकर, प्यार व प्रोत्साहन से, बच्चे को आगे बढ़ने में सहारा देते हैं|
- 05अभिभावकों को अपनी परवरिश (parenting) व निर्णय-क्षमता (decision-making) का पता चलता है|
- 06अभिभावकों को बच्चों के पाठ्यक्रम तथा शिक्षकों के शिक्षण-कौशल (teaching-skills) का पता चलता है|
- 07बच्चे कहाँ कमजोर हैं, ये जानने पर, अभिभावक शिक्षकों से उन पर अधिक ध्यान देने को कह सकते हैं|
- 08अभिभावकों की विद्यालय के प्रति विश्वास बढ़ता है और विद्यालय के साथ संबंध बेहतर होते हैं|
- 09सजग अभिभावकों द्वारा बच्चों के हित में दिए गये सुझावों से नयी शिक्षण-पद्धतियाँ बनाने में मदद मिलती है|
- 10जब अधिक से अधिक अभिभावक आयेंगे, तो शिक्षकों का भी उत्साह बढ़ेगा तथा वे शिक्षण को अधिक प्रभावी बनायेंगे|
- 11अभिभावकों, विद्यालय व शिक्षकों के बीच एक स्वस्थ माहौल बनेगा तथा इसकासीधा लाभ बच्चों को मिलेगा|